Ad Code

Responsive Advertisement

मानसिकता प्रेरक कहानी-Mindset motivational story

मानसिकता प्रेरक कहानी-Mindset motivational story

एक राज्य की कहानी-Story of a kingdom

दोस्तों ये एक मानसिकता प्रेरक कहानी एक राज्य की कहानी mindset करने का मोटिवेशनल story है | मैं अपने इस पोस्ट के जरिये जो कहानी लिखने जा रहा हु उसमे आपको अपने टाइम का वैल्यू पता चलेगा | आपको अपने समय के बारे में प्रेरणा मिलेगा और आप अपने समय को बचा कर कुछ अच्छा और बड़ा करने को सोचेंगे | ये कहानी आपको जिंदगीभर याद रहने वाली है | दोस्तों कहानी हम जिंदगी भर नहीं भूलते जबकि बातें भूल भी सकते हैं |

ये मानसिकता प्रेरक कहानी है एक ऐसी एक राज्य की कहानी है जहा हर पांच साल में राजा को चेंज किया जाता था | उस राज्य में राजा के पांच साल पूरा होते ही उसे जंगल में भेज दिया जाता था | पांच साल तो राजा खूब ऐस मौज करता , अछे-अच्छे खाना खता अच्छे-अच्छे पहनता और जैसे ही राजा के पांच साल पूरा होता की उसे नए कपडे पहना कर जंगल में भेज दिया जाता था | ऐसी जगह भेज दिया जाता था की जहा खाने पिने को कुछ नहीं मिलता और जंगली जानवर उसे खा जाते | हालत ऐसी थी उस राज्य के राजा अपने पांच साल पूरा होने से पहले किसी को राजा बनने के लिए आग्रह करता तो ओ मना कर देता था |

motivation एक राज्य की कहानी

 
ऐसे ही एक को बहुत बार आग्रह करके राजा बनाया गया था | उसको सबकुछ बता दिया गया था की पांच साल पुरे होने पर कहा भेजा जाता है और कॉन्ट्रैक्ट पर sign भी ले लिया गया था | अब उस राजा ने अपने पांच साल की ऐसी प्लान किया कि जिस घने जंगल में राजा लोगो समय पूरा होते भेज दिया जाता था वहां के जमीं से एक साल में जंगल हटा दिया गया अगले साल फिर खूंखार जानवर से मुक्त कर दिया गया तीसरे साल में उस जमीन को कृषि योग्य बना दिया गया , चौथे साल में बिल्डिंग बनने लगे फिर जब राजा के पांच साल पूरा होने ही वाले थे कि उसने अपने प्रजा से बताया कि हमारा पांच साल पूरा होने वाला है हमें जहा भेजने के लिए कॉन्ट्रैक्ट sign हुआ था वहां भेज दो | प्रजा ने बताया कि अभी दस दिन बाकि है | दस दिन बाद जब राजा को नए कपड़े पहना कर जंगल में भेजने को सबने तैयार किया और जंगल को जाने के लिए बिदा किया तो सबने देखा कि राजा मुस्करा रहा था | सबको आश्चर्य हुआ और सब सोच रहे थे कि पहले के राजा तो जब जंगल में जाते थे तो जाने वक्त रोने लगते थे , इस राजा को क्या हुआ कि मुस्करा रहा है |


दोस्तों एक कहावत है

कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये |
ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये ||



टिप्पणी :-राजा ने अपने पांच साल में ऐसी करनी कर दिया था कि लोग उनके जाने पर रो रहे थे और राजा हँस रहा था | हमें भी समय का सदुपयोग कर अच्छे नेक कार्य करते रहना चाहिए | दोस्तों 16 से 24 की जो ऐज होती है ओ पूरा जोश से भरी रहती है | इस ऐज में जो कार्य करने की जो छमता होती है ओ किसी ऐज में नहीं होती है | इस ऐज मेहनत कर नेक कार्य कर धन संचित करना चाहिए जो जंगल रूपी गरीबी में जाने से बचाएगा | इस उम्र में अक्सर देखा जाता है लोग entertainment ऐस मौज करने लगते है और इतने मदमस्त हो जाते है कि क्या करना है जीवन के लिए ओ भी भूल जाते है जिसका परिणाम ये होता है कि जंगल रूपी गरीबी में जाना परता है और उस जंगल में जटिल समस्या रूपी जानवर उन्हें खा जाते है |

राजा को पद मिलने के बाद उस पद का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए न की दुरुपयोग |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ