जीवन में टेंशन मिटने का तरीके
टेंशन का जीवन में आना जाना लगा रहता है,
टेंशन का जीवन में आना जाना पार्ट ऑफ लाइफ
और टेंशन को मिटाना आर्ट ऑफ लाइफ है |
टेंशन मिटने का तरीके
एक सज्जन अपनी समस्या के समाधान को लेकर किसी साधु के पास पंहुचा, और अपनी सारी समस्याएं सुनाई | सज्जन ने अपनी समस्या के समाधान हेतु बताया की एक समस्या ख़त्म नहीं होती की दूसरी आ खड़ी होती है, हे महात्मा कृपया उपाय बताये | साधु बोले की आज रात को रुको कल सुबह उपाए करते है | सिर्फ एक काम करना कि मेरे आश्रम में 100 ऊंट है उनको सुलाने के बाद तू सो जाना |
https://www.youtube.com/watch?v=IOI-V2XsWP8&t=1424s
सज्जन ने रात को ऐसा ही किया, ऊंट को सुलाने का प्रयत्न करने लगा | एक एक करके ऊंट को बैठाने लगे और 8-10 को बैठाने में सफल भी हो गया लेकिन थोड़े देर के बाद देखा कि एक के बाद एक खड़ा होने लगा | सज्जन अपना प्रयत्न रात भर जारी रखा लेकिन देखता तो एक को बैठता तो दूसरा खड़ा हो जाता, बेचारे रात भर में सो नहीं पाया आँखे लाल पिली हो गयी |
रात भर के प्रयत्न के बाद सुबह जब साधू से मिला तो अपना
दुखड़ा सुनाया | फिर साधु ने समझाया कि इसी में तुम्हारे समस्या का समाधान छुपा हुआ है जीवन दुःख सुख एवं समस्या का आना जाना लगा रहता है, इंसान को समस्याओं को सुलझाने तथा उपाय ढूँढना आना चाहिए न कि उसमे उलझते जाना चाहिए
ध्यान दें:-जीवन में समस्याओं का आना जाना पार्ट ऑफ लाइफ है और इनको सुलझाने को आना आर्ट ऑफ़ लाइफ है | आगे भी आप मेरे साथ बने रहे, मै आपके लिए और भी नए नए लिखता रहूँगा |
आशा करता हु पढ़ कर आपको अच्छा लगा होगा, कृपया आप Like, Subscribe और अपने दोस्तों के साथ Share करें |
0 टिप्पणियाँ